मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने गलियों में लगाया झाड़ू

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जनपद के मंदिरों में सफाई अभियान चलाया। यह स्वच्छता अभियान 14 जनवरी से प्रारंभ होकर 22 जनवरी राम लला के प्राण प्रतिष्ठा तक चलेगा।
मण्डालयुक्त मनीष चौहान व जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने रविवार को नगर पालिका परिषद आज़मगढ़ के वार्ड नम्बर 12, सिधारी पश्चिमी की गलियों में झाड़ू लगाकर महा सफाई अभियान का शुभारम्भ किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, आजाद भगत सिंह, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सरफराज़ आलम ‘मंसूर’ तथा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट-प्रथम रोहित यादव, सभासद आदि ने भी गलियों की साफ सफाई में प्रतिभाग करते हुए नागरिकों को साफ सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा कि साफ सफाई हम सभी का कार्य है तथा अपने गांव, अपने शहर को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है। हम सबको भी अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस स्वच्छ तीर्थ अभियान, महा सफाई अभियान के तहत पूरे नगर क्षेत्र सफाई की जाय। उन्होंने प्रभारी अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को निर्देश दिया कि इस महा सफाई अभियान को पूरी संजीदगी से लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान की अवधि में नागरिकों को भी साफ सफाई के बारे में निरन्तर जागरुक किया जाय, ताकि इस महा सफाई अभियान की सार्थकता सिद्ध हो सकेगी।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपाल में जनपद के समस्त थानों पर स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया गया। रविवार को पुलिस लाईन्स, पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं व जनपद के समस्त थानों पर स्वच्छता का विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करायी गयी।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत कटघर लालगंज के वार्ड नंबर 8 चंद्रशेखर आजाद नगर में मां काली मंदिर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लालगंज रजनीकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में बृहद स्वच्छता चलाया गया। इस अवसर पर किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष तिवारी, उदयभान तिवारी, रवि शंकर, स्वामी नाथ, सभासद राम अवतार चौहान, रामविलास, राजेश राजभर, श्यामसुंदर, शेषनाथ सच्चिदानंद, अभिषेक, जितेंद्र मिश्रा, अभिषेक, अंकित, रामनाथ, स्वच्छता कर्मी श्याम राज, अनिल यादव, मनोज यादव, मनोज यादव, विनय कुमार, गोविंद आदि मौजूद रहे।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार रविवार को तहसील मुख्यालय स्थित कार्यालयों में साफ सफाई करायी गयी। तहसील परिसर में सुबह तहसीलदार चमन सिंह के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। खण्ड प्रेरक अनूप मौर्य द्वारा साफ सफाई करायी गयी। विद्युत उपकेंद्र उद्पुर में उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में सफाई करायी गयी।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत व आसपास के मंदिरों में सफाई की। वरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा ने बताया कि हम सभी लोग मंदिरों पर साफ सफाई कर उसे व्यवस्थित करेंगे। श्री राम तीर्थ ट्रस्ट द्वारा निमंत्रण दिया जा रहा है जो राम भक्त और राष्ट्रभक्त हैं वह जरूर जाएंगे, जो राम भक्त नहीं है जिनको हिंदुत्व से कोई लगाव नहीं है वह लोग इनकार कर रहे हैं और नहीं जाना चाहते। हम सभी से आवाहन करते हैं कि 22 जनवरी को अपने-अपने घरों पर उस दृश्य का अवलोकन कर दीप जलाएं और प्रभु श्रीराम का गुणगांन करें। इस मौके पर चंद्रजीत तिवारी, सुनील पांडे, रमेश सिंह रामू, श्याम बिहारी चौबे, घनश्याम पांडेय, धीरज मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
पटवध प्रतिनिधि के अनुसार भंवरनाथ स्थित मंदिर प्रांगण में संयोजक के रूप में आजमगढ़ जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आजमगढ़ जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल मौजूद रहे। इस अवसर पर पंकज सिंह जिला मंत्री, बृजेश प्रकाश सिंह, अवनीश कुमार सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव, सूरज प्रकाश राय, बबलू राय, ब्रह्मदेव सिंह, अवनीश चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *