मण्डलायुक्त और डीआईजी ने ब्लाक मुख्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र व थाने का किया निरीक्षण

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। मंडलायुक्त विवेक और डीजाईजी ने मंगलवार को साय चार बजे व्लाक मुख्यालय और स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही थाने भी का औचक निरीक्षण किया। मंडलायुक्त के अचानक पहुचने से हडकंप मच गया। मंडलायुक्त ने समय तक ड्यूटी पर मौजूद रहने का निर्देश दिया।
मंडलायुक्त विवेक व्लाक परिसर मे मंगलवार को सांय चार बजे अचानक पहुचे। यहा मौजूद कर्मचारियों से बातचीत की और अभिलेख आदि देखा। सभागार मे ही कर्मचारियों के साथ बैठक की और शासन के नीति और निर्देशो के पालन हेतु कहा। मौजूद कर्मचारियों से कहा कार्य भले न हो शाम पाच बजे तक मौजूद रहे जिससे आमजनमानस को कार्य से वापस न लौटना पडे। यहा से मंडलायुक्त बगल मे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचे। यहा प्रसव केन्द्र के साथ दवा रखरखाव आदि का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य टीम को निर्देश दिया। स्वास्थ्यकेंद्र पर अचानक निरीक्षण से स्वास्थ्य महकमा हाफता नजर आया। इस दौरान एडीओ पंचायत सुभाष चंद शर्मा, पीडी राय, पुनीत सिह, पंचरतन सिह आदि रहे। यहा से मण्डलायुक्त आजमगढ़ विवेक व पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र सुनील कुमार सिंह द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना रानी की सराय व थाना साइबर क्राइम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाने के परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मेस आदि का निरीक्षण किया गया। कार्यालय के अभिलेखों को बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिये गये। साथ ही साथ थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों को अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाले प्रार्थना पत्रों/शिकायतो का शत-प्रतिशत निस्तारण एवं विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने एवं वाहनों की नीलामी, मालों का निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *