पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को आगामी दुर्गापूजा और रामलीला को शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराने हेतु थानाध्यक्ष रत्नेश दुबे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी फूलपुर ज्ञान चंद गुप्ता रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी फूलपुर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि रामलीला और दुर्गा पूजा आस्था का विषय है। आयोजकों को चाहिए कि वे रोड से सटा कर मूर्ति की स्थापना न करें। ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि इतनी ही हो जिससे आम जनमानस को कठिनाई न हो। थानाध्यक्ष रत्नेश दुबे ने कहा कि दुर्गा पूजा और रामलीला में शांति और सौहार्द के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा उसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आयोजको से अनुरोध किया कि पुलिस के साथ ही वे भी शांति और सौहार्द में सहयोग करें। रामलीला में किसी भी स्थान पर बार बालाओं का डांस पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी। इस अवसर पर राम मनि यादव, प्रमोद यादव, गुड्डू सिंह, मिथिलेश यादव, वेद प्रकाश यादव, सुनील कुमार, अमरनाथ पांडेय, जय प्रकाश यादव, हरिश्चंद यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-नरसिंह यादव