आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिले के देवारा क्षेत्र के ग्राम बघावर निवासी प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने शुक्रवार को विक्रांत विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया। हरैया ब्लाक के बघावर निवासी प्रोफेसर सिंह का जन्म 1958 में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा खोजौली और रामनगर में हुई, जबकि हाईस्कूल की शिक्षा हरैया और इंटरमीडिएट करखिया से पूरी की। 1978 में लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश के बाद उन्होंने बीएससी, एमएससी और पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने लखनऊ के आईईटी में 32 वर्षों तक तकनीकी शिक्षा में कार्य किया, जहां वे प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष और डीन के पद पर कार्यरत रहे। प्रो. सिंह ने 2020 में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर में कुलपति का पद संभाला, तत्पश्चात वे निम्स विश्वविद्यालय, जयपुर के उप कुलाधिपति बने। अब उन्हें विक्रांत विश्वविद्यालय, ग्वालियर के कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है।
रिपोर्ट-सुबास लाल