जनपद की बेटी ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में दिलाई यूपी को स्वर्णिम जीत

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के नोनीपुर उर्फ नईकोट की होनहार बेटी सोनाली यादव ने प्रदेश का मान बढ़ाते हुए इतिहास रच दिया। बिहार के बोधगया में आयोजित 44वीं राष्ट्रीय शूटिंग बाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सोनाली ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्णिम विजय दिलाई।
सोनाली ने निर्णायक पलों में अपनी सटीक निशानेबाज़ी से महाराष्ट्र की मजबूत टीम को पछाड़ कर उत्तर प्रदेश को विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस जीत से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सोनाली यादव जीवन उजाला समिति के सक्रिय सदस्य डॉ. अरविंद यादव की भतीजी एवं राजेश यादव की सुपुत्री है। साथ ही वह क्षेत्र के प्रतिष्ठित पूर्व अध्यापक देवराज मास्टर की पोती है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जीवन उजाला समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सोनाली, उनके माता-पिता, कोच तथा वाराणसी शूटिंग बाल एसोसिएशन को बधाई दी है। खबर प्राप्त होते ही सोनाली के घर शुभकामना देने वालों का तांता लग गया। आने वाले दिनों में सोनाली अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का परचम लहराएगी।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *