आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया। कांग्रेसियों ने तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया।
जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा हमारे अनगिनत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और बलिदानियों ने जीवन भर संघर्ष कर अपना सब कुछ न्यौछावर कर आजादी हासिल किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य अहिंसा के मार्ग को अपना कर देश को आजाद कराने में अपनी अहम भूमिका निभायी। हम सभी लोग महात्मा गांधी के बताये गये मार्ग का अनुसरण कर देश की एकता अखंडता की हर हाल में रक्षा करेंगे। हम सभी का कर्तव्य है कि वर्तमान परिस्थितियों में लोकतंत्र और संवैधानिक चुनौतियों का एकजुट होकर दृढ़ता से मुकाबला करें यही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर रमेश राजभर, बेलाल अहमद, पूर्णमासी प्रजापति, तेजबहादुर यादव, अजीत राय, जगदम्बिका चतुर्वेदी, दिनेश यादव, राना खातून, शीला भारती, मुन्नू मौर्य, कन्हैया कुमार राव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मंतराज यादव, आनंद सिंह, कैप्टन अशोक वर्मा, मो० आरिफ, मो० आमिर, विश्वदेव उपाध्याय, वृजेश पाण्डेय, सुधाकर पाठक, आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार