किसान मेले का जिला गन्ना अधिकारी ने किया उद्घाटन

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय गन्ना समिति बूढनपुर के परिसर में समिति स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन एवं आपत्ति निस्तारण मेला का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन जिला गन्ना अधिकारी रंजीत कुमार निराला ने फीता काटकर किया। यह मेला 18 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगा।
जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि समिति स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन का यह मेला आगामी गन्ना पेराई सत्र में किसानों को असुविधा से बचने के लिए शासन के निर्देश पर प्रत्येक समितियों में आयोजित कराया गया है। यह 10 दिवसीय मेला प्री कैलेंडर जारी होने के बाद आयोजित कराया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक किसान जो गन्ने की आपूर्ति करते हैं अपना सर्वे सट्टा देख लें। त्रुटि होने पर प्रार्थना पत्र देकर सही करा लें। किसानों के लिए यह अंतिम अवसर होता है। सचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि समिति स्तरीय सर्वे सट्टा मेला में प्रत्येक गन्ना क्रय केंद्र के पर्यवेक्षक प्रत्येक दिन मौजूद रहेंगे जो किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करेंगे जिससे आगामी गन्ना पेराई सत्र में किसानों को कोई परेशानी न हो।
इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक पंकज अवस्थी, गन्ना पर्यवेक्षक हरिश्चंद्र यादव, अजीत सिंह, लालमनी सोनकर, जंग बहादुर सिंह, बद्रीनाथ सिंह, विपिन सिंह, मुरारी सिंह, दिनेश यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *