जनपद के छात्र ने जौनपुर में प्राप्त किया प्रथम स्थान

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रुद्रपुर मंे पारस यादव के पुत्र अजय यादव के इंटरमीडिएट परीक्षा में यूपी बोर्ड की परीक्षा 2025 में जौनपुर जनपद के श्री गणेश राय इंटरमीडियेट कालेज (कर्रा) डोभी जौनपुर से विज्ञान विषय (गणित) में 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जौनपुर जनपद मंे प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसकी इस सफलता पर विधानसभा लालगंज के विधायक बेचई सरोज एवं समाजवादी पार्टी लालगंज के विधान सभा अध्यक्ष राजनरायन यादव द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए माला पहना कर स्वागत किया गया एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पारस यादव प्राइवेट जाब करते हैं। छात्र अजय की माता का निधन हो चुका है। वर्ष 2023 की यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा मंे भी अजय पूरे प्रदेश मंे दसवां व आजमगढ़ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया था। छात्र अपनी सफलता के लिए अपने पिता पारस यादव, चाचा जयप्रकाश यादव व अपने विद्यालय के शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया है। इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी अमरजीत यादव, सूर्यबली यादव, विनोद यादव, संतोष यादव सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *