आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश पुलिस आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली यूपी 112 के माध्यम से त्वरित नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु जनपद को नौ नए चार पहिया व तीन दोपहिया पुलिस रिस्पांस वाहन (पीआरवी) पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 द्वारा आवंटित किया गया है। इन वाहनों को शुक्रवार को पुलिस लाइन से एसपी हेमराज मीना ने हरी झंडी दिखाकर संबंधित थानों के लिए रवाना किया।
पूर्व में जनपद को 14 चार पहिया वाहन तथा 4 दो पहिया पीआरवी प्रदान की जा चुकी है। इस प्रकार जनपद को अब तक कुल 23 नई चार पहिया पीआरवी तथा सात नई दो पहिया पीआरवी प्रदान की जा चुकी है। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन एवं पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन से
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी 12 वाहनों को हरी झंड़ी दिखाकर उनके आवंटित स्थानों हेतु रवाना किया गया। सभी नौ चार पहिया पीआरवी रूफ माउंटेड कैमरा से सुसज्जित एवं घटनास्थल का स्वयं फोटो और वीडियो लेने में सक्षम है। नई प्राप्त चार पहिया पीआरवी में से थाना महराजगंज को दो तथा थाना सरायमीर, मुबारकपुर, कप्तानगंज, मेहनगर, तरवां, दीदारगंज व देवगांव को क्रमशः एक-एक पीआरवी तथा प्राप्त दो पहिया में से देवगांव, पवई व सिधारी को क्रमशः एक-एक पीआरवी आवंटित की गई है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार