आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जन अधिकार पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले के नव नियुक्त ज़िला अध्यक्ष कैलाश मौर्य का प्रदेश महासचिव एवम् मण्डल प्रभारी दिनेश वर्मा ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया है।
नवनियुक्त ज़िला अध्यक्ष कैलाश मौर्य ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का अनुसरण करते हुए मैं बूथ स्तर तक पार्टी का विस्तार और मज़बूती के लिये पूरे तन-मन धन से एवम् जन से कार्य करूँगा और पार्टी के हर नीति रीति पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा। इस अवसर पर सभा का संचालन पूर्व विधान सभा अध्यक्ष मुबारक पुर बालकिशुन मौर्य व अध्यक्षता मण्डल उपाध्यक्ष रिज़वान शेख़ ने किया है। इस सभा में ज़िला महासचिव मुहम्मद उमर शाह, डॉ.प्रेम नारायण मौर्य, राजेश मौर्य, अनीता मौर्य, बशुदेव मौर्य, गिरधारी मौर्य एवम् इस अवसर पर सभी विधान सभा अध्यक्ष और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार