आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हर साल ठंड का मौसम शुरू होने के साथ जिले के बड़े तालों में साइबेरियन पक्षियों का आना शुरू हो जाता है और उसी के साथ उनका शिकार करने वाले भी जाल बिछा देते हैं, लेकिन इस बार शिकारियों से पक्षियों की हिफाजत करने के लिए पुलिस ने कदम बढ़ा दिया है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की ओर से इन पक्षियों का शिकार करने वालों की गिरफ्तारी व रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 17 नवंबर को पांच जीवित पक्षियों के साथ ताल सलोना से एक को गिरफ्तार किया गया, तो दूसरे दिन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने जीयनपुर कोतवाली के पुलिस चौकी अजमतगढ़ के आसपास के गांवों के ग्राम प्रधान, सभासदांे एवं संभ्रांत व्यक्तियों को चौपाल के माध्यम से प्रवासियों पक्षियों को किसी भी हालत में न मारने का आग्रह के साथ आगाह भी किया। विदेशी पक्षियों के शिकार हेतु शिकारी जाल, एयर गन आदि का प्रयोग करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सोमवार को जीयनपुर पुलिस द्वारा 03 एयर गन को थाना पर जमा कराया गया। चेतावनी दी गई कि प्रतिबंधित पक्षियों का शिकार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-सुबास लाल