आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अध्यक्ष जिला पंचायत की अनुमति से शनिवार को जिला पंचायत के सभागार में बैठक आहूत की गयी, जिसमें सभी जिला पंचायत सदस्यों, जन प्रतिनिधियों सहित मुख्य विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद स्तरीय अधिकारियों से उनके विभागों द्वारा संचालित योजनाओं जैसे स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग इत्यादि की समस्याओं पर सदन में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। पन्द्रहवां वित्त आयोग एवं पंचम राज्य वित्त आयोग योजना वर्ष 2022-23 की अनुपूरक कार्य योजना एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित की गयी। जिला पंचायत का अनुपूरक मूल बजट वर्ष 2022-23 रूपया 69.35 करोड एवं मूल बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 का रुपया 76.61 करोड़ का सदन द्वारा विस्तृत चर्चा के उपरान्त सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। कर अनुभाग से सम्बन्धित प्रस्तावित एजेण्डा बिन्दु को सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बैठक के अन्त में अध्यक्ष द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार