आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने राजस्व वाद धारा 24 के प्रकरणों के निस्तारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर एक माह में अधिकतम वादों का निस्तारण कर जनपद की रैंकिंग में सुधार लाया जाय।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार को निर्देश दिया कि ग्राम समाज की भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों का नाम सरकार की विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से हटाया जाए। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमन्य व्यक्तियों के आश्रितों को नियमानुसार लाभ देना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने धारा 34, धारा 38, धारा 116, धारा 80 आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल