शांतिपूर्ण एवं परम्परागत तरीके से मनाये त्योहार-जिलाधिकारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में महाशिवरात्रि, होली, ईद एवं आगामी अन्य त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा शांतिपूर्ण एवं परम्परागत तरीके से आपसी भाई चारे के साथ त्योहारों को मनाने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी, सीओ को निर्देशित किया कि शिवरात्रि, होली एवं ईद के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण सुनिश्चित कर लें। उन्होने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत पीस कमेटी की बैठक समय से कर लें। उन्होने कहा कि विवादित स्थानो एवं संवेदनशील स्थलों पर सीओ एवं एसडीएम स्वयं जाकर लोगो से बात करें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी कहीं किसी प्रकार के विवाद की सूचना मिलने पर पर्याप्त तैयारी के साथ पहुंचे। संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया है कि मार्गों पर जो भी तार जर्जर हैं, पोल तथा ट्रांसफार्मर खराब है, उन्हें तत्काल बदल दें। उन्होने कहा कि लटकने वाले तारों को टाइट एवं ऊंचा कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने महाशिवरात्रि, होली एवं ईद के त्यौहार को परंपरागत रूप से मनाये जाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शांति-सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी त्योहारों को परंपरागत तरीके से ही संपन्न कराएं, किसी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि होली के अवसर पर निकलने वाले रंगो के जुलूस, शोभा यात्रा आदि कार्यक्रमो की वीडियो ग्राफी/ड्रोन वीडियो ग्राफी कराना सुनिश्चित करे। पुलिस एवं आम जन आपस में समन्वय बनाकर जनपद की छवि को अच्छा बनाएं। उन्होने कहा कि होलिका स्थलों को अपडेट कर लें। उन्होने कहा कि होली के अवसर पर पिछले दस सालों मे हुई घटनाओ को देखते सभी एसडीएम एवं सीओ मौके पर जाकर निरीक्षण कर सत्यापन करना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डायल 112 पर आने वाली सूचनाओं को गम्भीरता से ले तथा तत्काल रिस्पांस सुनिश्चित किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थाना अध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि त्यौहार के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए शांति व सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखें, जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाए। उन्होंने कहा कि समस्त पुलिस थानों पर त्योहारों की सूची अवश्य होनी चाहिए। त्योहारों के अवसर पर पुलिस नियमित रूप से पेट्रोलिंग करती रहे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि एलआईयु एवं संभरान्त नागरिकों से फीडबैक लेकर आवश्यकता अनुसार चिन्हित व्यक्तियों को पाबंद करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0,रा0 आजाद भगत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, समस्त एसडीएम, सीओ, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एआरटीओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *