आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अतिसंवेदनशील और संवदेनशील बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव- 2023 के दृष्टिगत थाना कोतवाली, थाना मुबारकपुर व थाना जहानागंज क्षेत्र के अतिसंवेदनशील और संवदेनशील बूथों का निरीक्षण किया गया तथा बनाये गये बूथों व मतपेटिका रखने के लिए सुनिश्चित किये गये कमरों का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि अराजकतत्वों और चुनाव को प्रभावित करने वालों पर प्रशासन की नजर है ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जो लोग चुनाव को प्रभावित करेगें उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार