ओडीएफ प्लस मॉडल के संकल्प पर खरा उतरना होगा-जिलाधिकारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आतिथ्य सुविधाओं यथा-रिसार्ट्स, होटल, लॉज, होम-स्टे, धर्मशाला आदि मंे स्वच्छता के सुरक्षित प्रबन्धन के दृष्टिगत स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग प्रणाली स्थापित करने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण स्तर पर लाज होटल, रेस्टोरेन्ट, धर्मशाला, पर्यटन स्थल पर एसडब्ल्यूएम एलडब्ल्यूएम एफएसएम से संबंधित व्यवस्था स्थापित करने, पर्याप्त स्वच्छता बनाए रखने के आयाम पर चर्चा करते हुए स्वच्छ ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम स्थापित करने के निर्देश दिये। जिसके लिए 1 लीफ रेटिंग 3 लीफ रेटिंग 5 लीफ रेटिंग प्रणाली में रैंक कर स्व घोषणा की जायेगी। उन्होने कहा कि ग्रामीण स्तर पर कहीं भी 5 से कम या 5 कमरे वाले रेस्टोरेन्ट, धर्मशाला, लॉज, होटल, पर्यटन केंद्र अब हर स्तर पर ओडीएफ प्लस मॉडल के संकल्प पर खरा उतरना होगा।
उन्होने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यटन क्षेत्र में स्थिरता को मुख्यधारा में लाना एवं एक स्थायी, जिम्मेदार और सुन्दर एवं स्वच्छ पर्यटन क्षेत्र विकसित करना है। उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इसके अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर ओडीएफ प्लस ग्राम बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें मुख्यतः शौचालय का नियमित उपयोग सुनिश्चित करना, खुले में शौच न करना, वातावरणीय स्वच्छता, जैविक एवं अजैविक अपशिष्ट प्रबन्धन, ग्रेवाटर, प्रबंधन और मल कीचड़ का प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पर्यटन क्षेत्र का भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रमुख योगदान है। विभिन्न क्षेत्रों का विकास पर्यटकों हेतु होटल, लॉज, होम स्टे, धर्मशाला आदि में उपलब्ध करायी सुविधाओं एवं पर्यटन स्थलों की सुन्दरता, स्वच्छता के स्तर से प्रभावित होती है। पर्यटक स्थल की प्रतिष्ठा भी इन बिन्दुओं पर निर्भर करती है। वर्तमान परिदृश्य में अपशिष्ट का प्रबंधन करना एक बड़ी चुनौती है। इसके तहत पर्यटकों की बढ़ती संख्या से पर्यावरण की रक्षा, स्थानीय समुदायों के सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए जोखिमों को कम करना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि आतिथ्य सुविधाओं में स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग एक स्वैच्छिक प्रणाली होगी, जहां आतिथ्य सुविधा को प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके उद्देश्य के प्रत्यक्ष लाभों के बारे में उन्मुखीकरण करते हुए पर्यटकों की संख्या में कई गुना वृद्धि करना है। प्रस्तावित रेटिंग प्रणाली में तीन चरण होंगे, जिसमें उन्मुखीकरण चरण, स्व घोषणा चरण एवं सत्यापन चरण है।
बैठक में समस्त उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी रूपेश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख रानी की सराय, ब्लॉक प्रमुख सठियावं सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं होटल, हॉस्पिटल, लाज, डॉ सुबोध सिंह होटल पार्क डिलाइट, पंचायती राज के जिला समन्वयक प्रीति सिंह, आलोक यादव, शिवम् राव ग्राम प्रधान भादो, बृजेश पाठक ग्राम प्रधान आराजी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *