गाँधीवादी जीवन दृष्टि का करें प्रचार-प्रसार-जिलाधिकारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाये जाने के सम्बम्ध में बैठक आयोजित की गयी।

जिलाधिकारी ने डीआईओएस एवं बीएसए को निर्देश दिया कि सभी इंटर कॉलेजों, जीआईसी, जीजीआईसी, एडेड कॉलेज द्वारा प्रभात फेरी का कार्यक्रम आयोजित कराया जाय। उक्त के अतिरिक्त सभी स्कूलों में स्वच्छता का कार्यक्रम भी आयोजित कराया जाए।
उन्होने कहा कि सभी घाटों की सफाई कराई जाये। उन्होने कहा कि 10 बजे जनपद के सभी अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, आमजन से श्रम दान कराया जाये। उन्होने निर्देशित किया कि नगरपालिका क्षेत्र एवं कार्यालय परिसर में अभियान चलाकर साफ सफाई कराएं एवं सभी कर्मचारियों के साथ साथ सफाई की फोटो जिला सूचना अधिकारी को भेजे। उन्होने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी आयुष्मान कैंप लगाना सुनिश्चित करें तथा एमओआईसी के स्तर से ब्लॉक पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों से कहा कि 2 अक्टूबर को सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा उसके तुरन्त बाद सभी कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं में किसी बड़े कक्ष या हॉल में किसी वरिष्ठ अधिकारी, प्रधानाचार्य या अध्यक्ष द्वारा महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कराया जाय तथा उनके जीवन संघर्ष उनकी देश सेवा एवं उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाय। उन्होने कहा कि विशेष रूप से निर्बलों के कल्याण संबंधी अंत्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के संबंध में उनके विचारों को संक्षेप में बताया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि.,रा. आजाद भगत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आईएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीेएसए, सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इनसेट-
मलिन बस्तियों की करायें सफाई

आजमगढ़। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उक्त अवसर पर नगर पालिका आजमगढ़ व मुबारकपुर एवं समस्त नगर पंचायतों के मलिन बस्ती की सफाई आदि का आयोजन किया जाय। इसी प्रकार सभी नगर पंचायतों में सम्बन्धित अधिशासी अधिकारियों द्वारा मलिन बस्तियों में सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाय तथा डीपीआरओ द्वारा सफाई कर्मियों के माध्यम से गांवो में सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाय। प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को पुरस्कार जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा वितरित किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा एम्बुलेंस की व्यवस्था की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी स्कूलों, कॉलेजों में गाँधीवादी जीवन दृष्टि का प्रचार प्रसार गाँधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिता, गोष्ठी एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाय।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *