आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मंगलवार को हरिऔध कला केंद्र में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने कार्य क्षेत्र को समझ लें एवं देख लें, वहां की सुविधाओं की जांच कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर लें, जो लोगों को मतदान करने से प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उसके आधार पर वलनरेबल बूथ, वलनरेबल पॉकेट और क्रिटिकल बूथ का चयन कर रहे हैं। यह प्रक्रिया नामांकन की तिथि की समाप्ति तक चलती रहेगी एवं परिवर्तन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज की स्थिति में प्राप्त सूचना के आधार पर एसी वाइज वलनरेबल पॉकेट का चिन्हीकरण किया गया है। जो वनरेबिलिटी है, उसे निर्वाचन की तिथि से पहले समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि मतदान सुचारू रूप से प्रारंभ हो, सुचारू रूप चलता रहे, तथा सुचारू रूप से संपन्न हो। यदि निर्वाचन के किसी भी दायित्व में कोई भी चूक हुई तो संबंधित के लिए बहुत अधिक नुकसानदायक होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी पोलिंग पार्टी बिना अनुमति के प्रस्थान नहीं करेगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा, समस्त एसडीएम एवं सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल