आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का त्वरित करें निस्तारण-जिलाधिकारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीर्ष प्राथमिकता के साथ नहरों एवं ट्यूबवेल के द्वारा तालाबों में पानी भरवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भरे हुए तालाबों की ब्लॉकवार फोटोग्राफ को जियो टैग कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नहरों, माइनरों सिल्ट सफाई का कार्य तत्काल प्रारंभ करते हुए निर्धारित समय के अंदर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को विद्युत बकाया की वसूली तेज करने एवं उद्योग विभाग को निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नई सड़कों के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण तथा सेतु निर्माण के कार्यां में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद, गन्ना मूल्य भुगतान, दुग्ध समिति, मत्स्य पालन, पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास (शहरी, ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, अमृत योजना आदि विभागों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आईएन तिवारी, परियोजना निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, पीओ डूडा, सभी खंड विकास अधिकारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इनसेट-
अभियान चलाकर छूटे हुए पात्र किसानों को करें लाभान्वित

आजमगढ़। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि अभियान चलाकर छूटे हुए पात्र किसानों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि कैंप लगाकर ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधानों से बात कर किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जाए।

इनसेट-
हाइवे पर नहीं मिलना चाहिए गोवंश

आजमगढ़। निराश्रित गोवंश संरक्षण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों एवं हाईवे पर छुट्टा गोवंश नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जानवरों के लिए भूसा स्टोर लक्ष्य के सापेक्ष सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर 10 कुंटल निर्धारित लक्ष्य को प्रत्येक दशा में भूसा स्टोर करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो खंड विकास अधिकारी निर्धारित लक्ष्य से 50 प्रतिशत कम स्टोर करेगा, उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी तथा डीपीआरओ को पंचायत सचिवों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के अंदर भूसा स्टोर के लक्ष्य को प्राप्त किया जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को अभियान चलाकर गोवंश संरक्षण एवं सहभागिता योजना के लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी पशुओं का टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग कराना सुनिश्चित करें।

इनसेट-
सीएचसी, पीएचसी पर उपलब्ध दवाओं का लगाये डिस्प्ले बोर्ड

आजमगढ़। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चिकित्सालयों में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी, डीपीआरओ को निर्देश दिया कि जितने भी आईडी हैं, उससे कम से कम 5 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि डीसीपीएम एवं डीपीआरओ प्रत्येक दिन आयुष्मान गोल्डन कार्ड की रिपोर्ट प्रेषित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अगले महीने तक सभी चिकित्सालय प्रत्येक दशा में क्रियाशील हो जाए। उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी, पीएचसी पर उपलब्ध दवाओं का डिस्प्ले बोर्ड चिकित्सालय परिसर में लगाया जाए। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम घटाया जाए तथा मानक के अनुसार एंबुलेंस में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।

इनसेट-
कायाकल्प योजना के अंतर्गत सभी स्कूलों के कार्यो को करें पूर्ण

आजमगढ़। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पंचायत भवन प्रापरली क्रियाशील हो जाए। उन्होंने कहा कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत सभी स्कूलों की बाउंड्री, शौचालय एवं पानी के नल आदि के कार्यों को पूर्ण कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सामाजिक वनीकरण के लिए अभी से स्थान चिन्हित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप पौधे लगाने के लिए पौधों की उपलब्धता समय से सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को गुणवत्तायुक्त एवं त्वरित गति से निस्तारित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय से कार्यालय में बैठे तथा शिकायतों का रजिस्टर भी मेंटेन करें। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता से बात कर उसे संतुष्ट करें, ताकि वह फिर शिकायत न करें। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत सी श्रेणी अथवा डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं जाना चाहिए।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *