आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन समस्त अधिकारियों को शत-प्रतिशत कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा से जुड़े एनएच-16, एवं एमडीआर के 5 मार्गों के सम्बन्ध में ब्लैक स्पाट, अवैध कट बन्द कराने एवं अतिक्रमण, अनधिकृत यूनीपोल/प्रचार सामग्री के सम्बन्ध जानकारी ली। जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि इलहाबाद, जौनपुर, आजमगढ़ मार्ग पर 40 अवैध कट के सापेक्ष 30 अवैध कट निर्माण खण्ड, लोनिवि, आजमगढ़ द्वारा बन्द कराया गया है। उक्त मार्ग एनएचएआई विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है, अवैध कट सम्बन्धी कार्यवाही उक्त विभाग द्वारा अपेक्षित है। एनएचआई विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि 9 स्थानों के अवैध कट बन्द कराये गये, परन्तु पुनः ग्रामीणों द्वारा अवैध कट बना दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2 एवं एन०एच०आई० विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए अवैध कट को शत-प्रतिशत बन्द कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा बाधा उत्पन्न की जा रही है तो उसके विरुद्ध सम्बंधित थाने में एफ०आई०आर० दर्ज कराकर कार्यवाही करायें एवं इस आशय का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाय कि उक्त मार्ग पर कोई अवैध कट बचे नहीं हैं। अवैध कट, स्पीड ब्रेकर तथा साइनेज बोर्ड के ऊपर बड़ा सा सावधान लिखा जाय तथा आईआरसी में देख लें कि आईकॉन की आवश्यकता है की नहीं है। बैठक में अपर जिला अधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा सहित पीडब्लूडी, परिवहन आदि संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल