आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अपने साप्ताहिक भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में आज निर्माणाधीन महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने एकेडमिक ब्लॉक एवं मुख्य प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया। उन्होने संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि एकेडमिक ब्लॉक एवं मुख्य प्रवेश द्वार के अवशेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विश्वविद्यालय के नए भवनों में विद्युत कनेक्शन करने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। विश्वविद्यालय में सड़क का चौड़ीकरण करने हेतु भी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने विश्वविद्यालय में अवशेष कार्यों को निर्धारित समय में गुणवत्तायुक्त पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर विद्युत वितरण खंड प्रथम अरविंद सिंह एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार