लंबित परियोजनाओं को निर्धारित समय में गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराएं-जिलाधिकारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों से संबंधित सीएम डैशबोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभागीय कार्यक्रमों में बी, सी, डी एवं ई ग्रेड प्राप्त करने वाले विभागों की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी नेडा को निर्देशित किया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत जिन नगर पंचायत या नगर पालिकाओं से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, वहां पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएम सूर्य घर के लाभार्थियों को लाभान्वित कराने हेतु वेण्डरों को निर्देशित किया जाए। उन्होने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि ओडीओपी योजना के अंतर्गत जितने भी लाभार्थियों का आवेदन बैंकों में लंबित है, उनका बैंकवार/ब्रांचवार विवरण तैयार किया जाए तथा लाभार्थियों को बुलाकर उनके साथ बैठक करके किस ब्रांच और किस बैंक में उनका आवेदन लंबित है, उसकी जानकारी प्राप्त करें एवं उनके आवेदनों का यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाए। इसके संबंध में भी एक पंपलेट बनाया जाए, कि ओडीओपी योजना से क्या लाभ होता है तथा सीएम युवा योजना के अंतर्गत क्या लाभ प्राप्त होता है, दोनों का तुलनात्मक विवरण स्पष्ट अंकित किया जाए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में मार्जिन मनी को शत -प्रतिशत वितरित कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, डीसी मनरेगा, एलडीएम, पीडब्ल्यूडी सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इनसेट-
वित्तीय अनियमितता करने पर तीन सचिवों को निलम्बित करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

आजमगढ़। बैठक में पाया गया कि अवधेश कुमार सिंह ग्राम पंचायत सचिव विकासखंड लालगंज द्वारा अपनी ग्राम पंचायत में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष शून्य व्यय किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाए। इसके साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत डीसी द्वारा अवगत कराया गया कि विकासखंड फूलपुर में ग्राम पंचायत सचिव शैलेंद्र द्वारा चार लाख धनराशि रिसीव करने के सापेक्ष 24 लाख धनराशि रिसीव की गई तथा विकासखंड पवई के ग्राम पंचायत सचिव संजय कुमार द्वारा 110000 धनराशि रिसीव करने के सापेक्ष 11 लाख की धनराशि रिसीव की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि तीनों सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।

इनसेट-
पूर्ण परियोजनाओं को सम्बधिंत विभाग को किया जाय हैंडओवर
आजमगढ़। जनपद में 50 करोड़ से ऊपर की कुल चार परियोजनाएं के संबंध में कार्यदायी संस्थाओं को अवगत कराया गया कि सभी कार्यों को प्रारंभ कराया जाए। अगवत कराया गया कि गोलाघाट पर सेतु निगम का कार्य वर्षा बाद प्रारंभ होगा।

जनपद में कुल 17 परियोजनाएं जो पूर्ण कर ली गई है, परंतु अभी तक हैंडओवर नहीं हो पाई है, के संबंध में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि 15 दिनों के अंतर्गत पूर्ण परियोजनाओं में जो भी छोटी-मोटी कमियां है, उसको दूर कर संबंधित विभाग को हैंडओवर कर दिया जाए।
इनसेट-
विभाग की प्रगति बढ़ाते हुए रैकिंग में लाये सुधार
आजमगढ़। जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन विभागों के कार्यक्रमों में जनपद को ए प्लस ग्रेड या ए ग्रेड प्राप्त है, वह उसे बनाए रखें तथा जिन विभागों के ग्रेड बी, सी, डी तथा ई आया है, वह प्रयास कर अपनी विभाग की प्रगति बढ़ाते हुए रैकिंग में सुधार लाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि इसमें कोई समस्या आती है तो स्वयं आकर अवगत कराएं, अन्यथा की स्थिति में यह मान लिया जाएगा कि आप द्वारा अपने कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *