आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा निर्वाचन संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण कराने हेतु नामित किए गए नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने समस्त नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों को निर्वाचन के दृष्टिगत दिए गए दायित्वों के निर्वहन को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में लगे कार्मिकों का प्रशिक्षण एवं स्थान आदि सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि निर्वाचन एवं एफएसटीसी के लिए आवश्यकता अनुसार वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि कम्युनिकेशन प्लान एवं स्वीप हेतु मॉडल बूथों को चिन्हित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान एवं मतगणना स्थल की बैरीकेटिंग एवं आवश्यक पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले प्रेक्षक के साथ लगने वाले लाइजन ऑफिसर एवं उनको उपलब्ध कराई जाने वाली कंप्यूटर, प्रिंटर एवं ठहरने आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने लेखन सामग्री, मतपत्र, डाक मत पत्र, निर्वाचन नामावली, मतदाता पर्ची, कम्युनिकेशन प्लान, आदर्श आचार संहिता अनुपालन, ईवीएम, वीवी पैट आदि तैयारी को समय से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों को दिये।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार