तरफकाजी में जिलाधिकारी ने किया पौधरोपण

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने गुरुवार को देवगांव क्षेत्र के तरफकाजी पहुंचकर तालाब के किनारे पौधरोपण किया। इसके बाद वह नंदापुर गौंड़ पोखरा का निरीक्षण करने पहुंचे। इससे पूर्व उन्होंने उबारपुर स्थित तालाब और विद्यालय का निरीक्षण किया।
गुरुवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज उबारपुर स्थित तालाब और विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। तत्पश्चात उन्होंने तरफकाजी में स्थित क्लीन तरफकाजी, ग्रीन तरफकाजी के तहत पौधरोपण किया। इस अवसर पर बीडीओ आलोक कुमार सिंह, एडीओ पंचायत ओमप्रकाश सिंह, सचिव अवधेश कुमार सिंह, राजवंश सिंह व अनिल पटेल, जेई संजय उपाध्याय, वन दरोगा रवि यादव, लालमन यादव, डीसी मनरेगा राम उद्रेज यादव, सचिव राजकुमार जायसवाल, ग्राम प्रधान तरफकाजी संजय चौहान, एपीओ सन्नी तिवारी, प्रधान रामलाल राजभर, सूर्य प्रताप यादव, वाचर आशीष यादव, जवाहिर चौहान तथा मनरेगा मजदूर यासमीन, इंद्रकला, संदीप, गुड़िया, आदि मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने गौंड़ पोखरा नंदापुर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने मनरेगा मजदूरों से वार्ता की तथा पेमेंट आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान आनंद यादव, सेक्रेटरी चिंतामणि गुप्ता, पंचायत सहायक शैलेंद्र यादव, मनरेगा मेठ आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *