जिलाधिकारी ने किया मोहम्मदपुर ब्लॉक स्थित गौशाला का निरीक्षण

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मोहम्मदपुर ब्लॉक स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोवंश की स्थिति, भूसा, हरा चारा आदि व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। जिलाधिकारी ने गौशाला में पर्याप्त जमीन की उपलब्धता को देखते हुए बाउंड्री वॉल से एक मीटर अंदर अर्जुन, सहजन, पाकड़, पीपल के पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया की गौशाला में पर्याप्त स्थान के दृष्टिगत गोवंश संरक्षण की क्षमता मे वृद्धि करें।

जिलाधिकारी ने सचिव एवं ग्राम प्रधान को गौशाला की जमीन को एक सप्ताह के अंदर समतल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशाला में पानी का जमाव न हो, इसलिए जमीन को स्लोपदार बनाएं, ताकि अपनी बगल के गड्ढे में चला जाए।
उप जिलाधिकारी मेहनगर ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि यह ग्राम चल रही चकबंदी प्रक्रिया मे शामिल है। जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला की जमीन को चकबंदी प्रक्रिया से बाहर रखने के लिए चकबंदी अधिकारी को अवगत करा दिया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला के आसपास यदि ऊसर एवं बंजर की जमीन है तो उसके ऊपर स्थाई गौशाला के निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यदि गौशाला की जमीन एवं ऊसर, बंजर की जमीन पर अवैध अतिक्रमण है तो उसे हटाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भूसा स्टॉक रजिस्टर, केयरटेकर रजिस्टर एवं पशु रजिस्टर का अवलोकन किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेहनगर प्रशांत कुमार, खंड विकास अधिकारी, सचिव, ग्राम प्रधान एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *