आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने साप्ताहिक भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुवार को ग्राम आजमबांध में मनेरगा द्वारा कराये जा रहे मिट्टी समतलीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने संबंधित अधिकारी से मजदूरों की संख्या, कार्य की अवधि एवं मस्टररोल आदि के संबंध में जानकारी लिया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम सरायसादी में अमृत सरोवर के किनारे मनरेगा से कराये जा रहे पथवे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने उपरोक्त कार्यों को गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित समय में पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिया।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक स्कूल हैदराबाद, छतवारा, शिक्षा क्षेत्र पल्हनी का निरीक्षण किया। उन्होने कक्षा में जाकर बच्चों से पढ़ाई एवं खाने के संबंध में जानकारी लिया। साथ ही उन्होने कक्षा में बच्चों से किताब पढ़वाकर एवं बोर्ड पर गणित के प्रश्न पूछे, प्रश्न का सही जवाब देने पर बच्चों को शाबाशी दिया। जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य से कायाकल्प योजना से कराये गये कार्यों के संबंध में जानकारी लिया। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार