जिलाधिकारी ने किया अमृत सरोवर का निरीक्षण

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने गुरूवार को ब्लाक रानी की सराय अन्तर्गत ईश्वरपुर और दिलौरी में अमृत सरोवर अभियान के तहत बनाये जा रहे तालाबों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब पर पानी व छाया आदि की व्यवस्था रहे। तालाबों पर मनरेगा के तहत कार्य कराकर पौधारोपण व सुंदरीकरण कराया जाए।
उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर योजना केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इन सरोवरों को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाया जाना अति आवश्यक है। मानव जीवन का आधार जल है, लेकिन धीरे-धीरे जल स्तर कम होता जा रहा हैं। जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा हैं, जिससे जनपद के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय ईश्वरपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों से सवाल-जवाब किया। उन्होने एक बच्चे से उसकी कापी लेकर उसमें लिखे कमल के बारे में पूछा, बच्चे द्वारा सही उत्तर दिया गया। स्कूल में कुछ बच्चे बिना ड्रेस के ही आए थे, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। इसके पश्चात सेठवल में निर्माणाधीन आरआरसी का निरीक्षण किया। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी रानी की सराय को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को निर्धारित समय में गुणवत्तायुक्त पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *