जिलाधिकारी ने बूढ़नपुर तहसील में सुनी पीड़ितों की फरियाद

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील सभागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 142 प्रार्थना पत्र पड़े मौके पर पांच प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
मादेपुर गांव निवासी ज्ञानमती मौर्य ने अतरैठ गांव निवासी सभाजीत वर्मा पर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया और महिला उत्पीड़न के संबंध में तहसील दिवस के अवसर पर एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने मांग किया कि मेरे द्वारा कई बार शिकायती पत्र दिया गया लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। मनियारपुर गांव निवासी बलराम यादव ने आरोप लगाया कि मेरे द्वारा तहसील दिवस पर कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। मेरे गांव में सरकारी नलकूप की नाली है जो वर्षों से टूट चुकी है वह पूरी तरह से अस्तित्व विहीन हो गई है जिसके चलते हम ग्रामीणों को सिंचाई करने में काफी असुविधा हो रही है। भरसानी गांव निवासी राम अवध का आरोप है कि हल्का लेखपाल द्वारा मेरी जमीन को ही अवैध बता करके मेरा भुसौला और ईंधन घर खाली करने के लिए कहा जा रहा है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कई बार की गई लेकिन भ्रष्ट लेखपाल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *