आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड मेंहनगर के कम्हरिया में स्थित अस्थाई गौशाला में गोवंश की मृत्यु और ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने मंगलवार को कम्हरिया स्थित अस्थाई गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया।
गौशाला में अव्यवस्था पाये जाने एवं बीमार गोवंश को देखकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। गौवंश संरक्षण में घोर लापरवाही पाये जाने पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी/सचिव विशाल चंद्रा को निलंबित करने का आदेश दिया। साथ ही महिला प्रधान के पति सहित पशु चिकित्साधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी मेंहनगर श्वेतांक सिंह को तीन दिन के अंदर में गौशाला में ईंट बिछाने और हरा चारा, भूसा, चून्नी, पानी के साथ ही बीमार गोवंश के ईलाज और टीकाकरण की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। इसी के साथ उन्होने गौशाला में क्षमता से अधिक गोवंश को दूसरे गौशाला में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने संचालित गौशालाओं में शेर्रा, खरगपुर, बेलभद्र पुर, पंन्दहा, नगर पंचायत मेंहनगर सहित अन्य जगहों पर निरीक्षण कर रिपोर्ट आख्या मांगी है।
जिलाधिकारी ने संरक्षित गोवंश हेतु समुचित व्यवस्था हेतु किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि किसी भी गोवंश की मृत्यु किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता पाये जाने पर संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेंहनगर, खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह, पशु चिकित्सक डा.अनिल राय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल