आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर एवं करेत्तर राजस्व माह जनवरी 2023 की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी द्वारा कर राजस्व के अन्तर्गत भू-राजस्व, स्टाम्प एवं पंजीकरण, आबकारी, बिक्री वाणिज्य कर, वाहन कर, माल एवं यात्रीकर, विद्युत कर तथा शुल्क की समीक्षा की गयी। इसी के साथ ही करेत्तर राजस्व के अन्तर्गत वानिकी एवं वन्य जीव, भू-तत्व एवं धातुकर्म, लोक निर्माण विभाग (सड़क-पुल), नगर विकास विभाग, कृषि मण्डी समिति एवं बाट माप की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान भू-राजस्व में क्रमिक लक्ष्य के सापेक्ष क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 38.22 एवं वाहन कर, माल एवं यात्री कर में क्रमिक लक्ष्य के सापेक्ष क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 68.08, इसी प्रकार करेत्तर राजस्व के अन्तर्गत भू तत्व एवं धातुकर्म (खनन विभाग) में क्रमिक लक्ष्य के सापेक्ष क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 43.85 एवं लोक निर्माण विभाग मे क्रमिक लक्ष्य के सापेक्ष क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 38.74 पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि माह फरवरी के अन्त तक क्रमिक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली करना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कर एवं करेत्तर राजस्व संग्रह की भी समीक्षा की गयी। जिसमें आबकारी विभाग के कुल 743 प्रकरण, परिवहन के 534, खनन के 223 एवं वाणिज्य कर के 168 प्रकरण कर अपवंचन के पकड़े गये। जिसमें संबंधित विभागों द्वारा उक्त प्रकरणों में एफआईआर की कार्यवाही नही की जा रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कर अपवंचन के जो भी प्रकरण पकड़े जायें, उसमें नियमानुसार एफआईआर की कार्यवाही कराते हुए वसूली करायें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार