आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में बैंकों द्वारा की गयी प्रगति की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के सिविल लाइन स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक की गयी।
इस बैठक में उपरोक्त योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष निष्पादन साथ ही बैंकों द्वारा अस्वीकृत ऋण प्रस्ताव के विषय में भी गंभीर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने बैंकों द्वारा अस्वीकृत किये गए ऋण आवेदन के पांच अलग-अलग आवेदकों से भी मोबाइल से सीधे बात की तथा अस्वीकृत के कारणों को समझा। साथ ही बैंक के विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधकों की भी उनके ऋण प्रस्ताव निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा की। साथ ही उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, आजमगढ़ के क्षेत्र प्रमुख मनीष कुमार से वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्ष्य प्राप्ति हेतु तैयार किये गए योजना के विषय में चर्चा की तथा इस पर अपने मूल्यवान निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, आजमगढ़ साउथ की क्षेत्र प्रमुख आराधना ज्योति, अग्रणी जिला प्रबंधक पवन कुमार मिश्र तथा उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र साहब सरन रावत भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल