जिलाधिकारी ने पांच अधिकारियों का वेतन रोकने का दिया निर्देश

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में पशुपालन विभाग की जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत में स्थित गौ आश्रय स्थलों पर गोवंश संरक्षण की क्षमता में वृद्धि करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दो महीने के अंदर कम से कम 100 गोवंश को संरक्षित करते हुए खाली स्थान को पूर्ण रूप से प्रयोग करें। गौ आश्रय स्थलों पर भूसा संग्रहण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को गेहूं उत्पादकों से संपर्क स्थापित करते हुए लक्ष्य का कम से कम एक तिहाई भाग भूसा संग्रहण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़, नगर पंचायत मार्टिनगंज, लालगंज, मेहनगर तथा खंड विकास अधिकारी फूलपुर को दान में प्राप्त होने वाला भूसा लक्ष्य के सापेक्ष अत्यधिक कम संग्रहण करने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कम से कम एक से डेढ़ एकड़ में हरे चारे के लिए जमीन चिन्हित कर चारा बुवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए तथा तत्काल संरक्षित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बारिश में जल जमाव की समस्या को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि नाला सफाई, नाला-नाली रिपेयर या नाली-नाला निर्माण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखते हुए शहर प्रमुख बाजारों के एंट्री पॉइंट पर, मेन रोड पर कूड़ा कचरा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थानों पर सतर्क सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के नाम, मोबाइल नंबर, स्थान आदि की सूची बनाकर तैनाती सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *