जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारी का वेतन रोकने का दिया निर्देश

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नवागत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वितीय ने शुक्रवार को मंडलीय जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टोर रूम में दवाओं को सुव्यवस्थित तरीके से रखने का निर्देश दिया। उन्होंने एसआईसी को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर के शौचालय को नियमित रूप से साफ कराएं तथा टूटी हुई सीटों को तत्काल बदलवा दें एवं सीलन वाली दीवारों की मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में जो तार लटक रहे हैं, उनको सुव्यवस्थित करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड, हड्डी वार्ड, पर्ची काउंटर, औषधि स्टोर रूम आदि का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों का हाल-चाल लिया एवं अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया तथा अनुपस्थित कर्मचारी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। जिला अस्पताल में स्थित एनआरसी के किचन में कुपोषित बच्चों हेतु बनाए जा रहे खाने की गुणवत्ता की भी जांच किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार, एसआईसी जिला अस्पताल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *