आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आगामी 14 सितंबर को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनमानस को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को जिला जज संजीव शुक्ला ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री शुक्ला ने कहा कि आगामी 14 सितंबर को पूरे देश भर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। अपने जनपद में भी आम नागरिकों से अपील की जाती है कि वह अपने छोटे-छोटे मुकदमे को सुलह समझौते तथा जुर्म स्वीकारोक्ति आधार पर निस्तारण कराएं।
उन्होंने कहा कि इस लोक अदालत में बैंक लोन से जुड़े मामले में भी बैंकों की तरफ से काफी राहत प्रदान की जाती है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धनंजय कुमार मिश्रा, अपर जिला सतीश चंद्र द्विवेदी, जैनेंद्र कुमार पांडेय, संतोष कुमार यादव, रमेश चंद्र, राम नारायन, शैलजा राठी, जैनुद्दीन अंसारी, सिविल जज सीनियर डिवीजन अनुपम त्रिपाठी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिनय सिंह, दीपक कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह सहित न्यायिक अधिकारी चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल आशीष राय, डिप्टी चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल प्रवीण कुमार सिंह, असिस्टेंट अतुल कुमार राय व संदीप कुमार यादव, पुनीत कुमार यादव, पैरालीगल वालिंटियर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार