आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जन सुनवाई (आईजीआरएस) की शिकायत निस्तारण में जनपद को 11वां स्थान प्राप्त हुआ है। जनपद को कुल 140 के सापेक्ष 123 अंक प्राप्त हुए। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देशन में एक बार फिर जनपद ने शासन की प्राथमिकता वाली समन्वित जन शिकायत निवारण प्रणाली पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में जनपद को 11वां स्थान जून में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण करने पर प्राप्त हुआ है। आईजीआरएस प्रणाली के अन्तर्गत जन सुनवाई पोर्टल शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता में शुमार है। जनसामान्य द्वारा की जाने वाली समस्त शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के उद्देश्य से शुरू किये गये इस कार्यक्रम में जनपद माह जून में प्रदेश के समस्त जिलो में 11वें स्थान पर रहा।
जिलाधिकारी द्वारा शिकायतो के डिफाल्टर प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारियों के अफसरों को कड़े निर्देश के साथ वेतन रोकने व प्रतिकूल प्रविष्टि देने के भी आदेश दिये गये थे। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जा रही है। जनपद में प्रत्येक कार्य दिवस जनता दर्शन आयोजित किया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा जन शिकायतों के निस्तारण में शत प्रतिशत शिकायत कर्ताओं से वार्ता किये जाने एवं फीडबैक लिये जाने के निर्देश समस्त कार्यालयाध्यक्ष को पूर्व में दिये गये हैं। जनपद की निजामाबाद एवं फूलपुर तहसील को माह जून में प्रदेश में प्रथम स्थान के साथ सगड़ी को 32वां, सदर 52वां, लालगंज 58वां, बूढ़नपुर 87वां, मेंहनगर 128वां एवं मार्टिनगंज को 227वां स्थान प्राप्त हुआ है।
रिपोर्ट-सुबास लाल