आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एक बार फिर आजमगढ़ की बेटी ने गोरखपुर में आयोजित स्टेट लेवल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। उत्तर भारत पावरलिफ्टिंग ट्रायल्स एवं सीनियर स्टेट क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 50 किलो भार महिला वर्ग में अपने पहले प्रयास में ही बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा खुशी ने गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया।
आजमगढ़ जनपद की प्रतिष्ठित कवित्री डॉक्टर आशा सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कुमार सिंह की सुपुत्री कुमारी खुशी सिंह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ने उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन और पावरलिफ्टिंग इंडिया के अंदर में गोरखपुर में संपन्न हुई उत्तर भारत पावरलिफ्टिंग ट्रायल्स एवं सीनियर स्टेट क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 50 किलो भार महिला वर्ग में अपने पहले प्रयास में ही गोल्ड मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अपने गृह जनपद आजमगढ़ का फिर से नाम रोशन किया है इसके पहले खुशी सिंह ने हाल ही में पूर्वांचल पावरलिफ्टिंग में भी गोल्ड मेडल जीतकर आजमगढ़ का नाम रोशन किया था खुशी को यह सफलता उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव अनुज तिवारी जिन्होंने अपने कुशल मार्गदर्शन से खुशी को तराशने का कार्य किया व उनके कोच इंद्रजीत यादव के कठिन परिश्रम से प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संयोजन विनय कुमार यादव सचिव पावरलिफ्टिंग गोरखपुर द्वारा किया गया था खुशी की उपलब्धि पर एक तरफ जहां उनके माता-पिता खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं वहीं जनपद के खेल पदाधिकारीगण एवं शुभचिंतक भी खुशी को बधाई देते हुए मंगलमय भविष्य की कामना कर रहे हैं बधाई देने वालों में सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, जयनाथ सिंह, विजय शंकर यादव, दिनेश सिंह, अजय कुमार, अजेंद्र राय, अभिषेक राय, डॉ प्रवेश सिंह, डॉ प्रतिभा सिंह, श्रीकृष्ण पाल, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, प्रभु नारायण पाण्डेय प्रेमी, अवनीश उपाध्याय, रंजना, राहुल सिंह आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार