आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना मुबारकपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिला बदर एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन के आदेश 27 मार्च 2023 द्वारा 6 माह के लिए जनपद की सीमाओं को छोड़कर बाहर रहने और जनपद की सीमा में प्रवेश न करने के लिए आदेश पारित हुआ था किन्तु अभियुक्त इरशाद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम पुरारानी थाना मुबारकपुर अनधिकृत रूप से जनपद में ही निवास कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पुरारानी स्थित स्पोर्टिंग ग्राउण्ड के पास से उसे पकड़ लिया। जामा तलाशी में उसके पास से एक अदद चाकू बरामद हुआ। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम इरशाद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी पुरारानी थाना मुबारकपुर बताया। पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार