फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राजकीय कृषि बीज भंडार फूलपुर पर बुधवार को दलहनी और तिलहनी शोधित बीज का निःशुल्क वितरण किया गया। शोधित बीज की बुआई से किसान अधिक पैदावार कर सकेंगे।
शासन के मंशा के अनुसार तिलहनी और दलहनी की फसलों से अधिक पैदावार के लिए निःशुल्क बीज का वितरण किया गया। राजकीय कृषि बीज भण्डार फूलपुर पर 520 सरसो की मिनी किट, 10 मिनी किट चना, 18 मिनी किट मटर, एक मिनी किट मसूर का रखा था। जिसके क्रम में फूलपुर ब्लाक क्षेत्र के किसानों की एक बैठक कर निःशुल्क मिनी किट प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जानकारी दी गयी थी। वितरण लक्ष्य के सापेक्ष 232 किसानों ने कृषि पोर्टल पर आन लाइन बुकिंग कराई थी। ऑनलाइन बुकिंग किये किसान राजकीय कृषि बीज भण्डार गोदाम फूलपुर पर उपस्थित हुए। जहां भाजपा मंडल अध्यक्ष रत्नेश बिंद और भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थित में 118 किसानों को दो किलो पैकेट सरसो का मिनीकिट का वितरण कराया गया। राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी मोती लाल ने बताया कि सरसों, चना, मटर का मिनीकिट उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जिनका नाम ऑनलाइन बुकिंग सूची में होगा। किसान आधार कार्ड के साथ आए ई पास मशीन पर अंगूठा लगाए और निःशुल्क बीज ले जाये। इस अवसर पर एडीओ कृषि चन्द्रकेश यादव, अमित कुमार, विनोद कुमार गौतम, वासुदेव पाल, अशोक यादव सहित सैकड़ों की सख्या में किसान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय