आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रशासन निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने में जुटा हुआ है। मतदाताओं को प्रलोभन देने के मामले में जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
थाना जहानागंज पुलिस ने चुनाव प्रसार में शराब बांटने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। उनके कब्जे से 112 पैकेट बन्टी बबली शराब, 28 केन बीयर, दो पहिया व एक चार पहिया वाहन बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम विपिन राय उर्फ डमडम पुत्र जयप्रकाश निवासी बरहतीर जगदीशपुर बताया। फरार व्यक्तियों के बारे में बताया कि जहानागंज नगर पंचायत से चेयरमैन के प्रत्याशी हैं व उक्त नगर पंचायत से चुनाव लड़ रहें है। मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने हेतु मुझे साथ लेकर घूमघूम कर शराब बांट रहें हैं। पुलिस ने विपिन राय उर्फ डमडम को हिरासत में लिया।
इसी क्रम में कस्बा जहानागंज सैयद मोड़ के निकट अवैध शराब चुनावी लाभ के लिए शराब बांटने की सूचना मिली। पुलिस ने उसे मौके पर पकड़ लिया तथा एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम अभिनेश राय पुत्र स्व.यदुनाथ राय निवासी बरहतिर जगदीशपुर तथा दूसरे ने अपना नाम किशन कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी समेंदा थाना सिधारी बताया। पुलिस ने दोनों को संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार