फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन शनिवार को एसडीएम अशोक कुमार और तहसीलदार अंजू यादव की देखरेख में आयोजित किया गया। इस दौरान 42 मामले आये जिसमे सात मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया। तहसील दिवस के बाद कृषि विभाग की तरफ से एसडीएम ने मोटे अनाज का वितरण किया।
एसडीएम अशोक कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। कम्पोजिट विद्यालय अम्बारी के प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने अम्बारी बाजार के दीदारगंज रोड पर लग रही मंडी की वजह से जाम लगने की शिकायत किया। शमसाबाद के रबिन्द्र ने चकमार्ग पर हुए कब्जे के मामले में दूसरी बार तहसील दिवस में पहुंचकर मामला दर्ज कराया। भानीपुर ग्राम पंचायत के ज्ञान दत्त पांडेय 5वीं बार तहसील दिवस में शिकायती पत्र दिया कि पत्थर नसब के बावजूद राजस्व निरीक्षक द्वारा रिपोर्ट दाखिल नही किया जा रहा है। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में 32 राजस्व के मामले, 7 मामले पुलिस, एक विकास, एक नहर विभाग और 2 विद्युत के मामले आये। कुल 42 मामलों में 7 मामलों का निस्तारण तत्काल किया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण का आदेश दिया गया। इसके बाद राजकीय बीज भण्डार फूलपुर द्वारा मिले मोटे अनाज का वितरण एसडीएम अशोक कुमार द्वारा 8 किसानों को दिया गया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार राजाराम, आनन्द यादव, बीडीओ पवई इशरत रोमिल, एडीओ एजी चन्द्रकेश, कुलदीप यादव, मोतीलाल, नन्दकिशोर यादव, राजेश पांडेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय