आजमगढ़। राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन के सभागार में मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत महिला उत्पीड़न के रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक, आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से महिला जन सुनवाई का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिकायतकर्ताओं द्वारा कुल 30 शिकायतें प्राप्त हुईं, जो घरेलू हिंसा, जमीनी विवाद, धोखाधड़ी, साइबर क्राइम आदि से संबंधित शिकायतें थी। जिसमें से 10 प्रकरण का सदस्य द्वारा दोनो पक्षों को मौके पर बुलाकर निस्तारण कराया गया। राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरणों पर त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रकरणों का भेजना सुनिश्चित करें, जिससे उक्त प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जा सके।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य ने बताया कि कोई भी पीड़ित महिला राज्य महिला आयोग के व्हाट्सअप नम्बर-6306511708 पर अपने शिकायत पत्र के साथ आधार कार्ड लगाते हुए भेज सकता है, जिस पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
इसी के साथ ही सदस्य संगीता तिवारी ने पुलिस लाइन के प्रांगण में ढ़ीठोर का पौधरोपण किया।