निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील में एसडीएम की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर बैठक हुई जिसमें अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गयी।
निजामाबाद तहसील परिसर में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर एसडीएम संत रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 फरवरी से 28 फरवरी तक चलाया जाएगा। इस अभियान में घर-घर जाकर के ट्रिपल ड्रग थेरेपी के माध्यम से दवाएं वितरित की जाएगी। फाइलेरिया रोधी दवा को गर्भवती महिलाओं को छोड़कर दो साल से उपर के सभी लोग इस दवा को जरूर लंे। बैठक में तहसीलदार निजामाबाद, डा.मनीष, डॉ.रोहित, बीपीएम व डीसीपीएम, सभी ग्राम प्रधान, कोटेदार व मौजूद प्रधानाध्यापकों को एसडीएम ने निर्देश दिया कि इस पूरे अभियान के दौरान अधिक से अधिक लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएं जिससे कि अभियान को सफल बनाया जा सके।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र