BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इन मुद्दों पर विमर्श

शेयर करे

2023 का वर्ष उनके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है : नड्डा

नई दिल्ली। एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आज बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई। कन्वेंशन सेंटर के ऊपर जो सबसे बड़ा बैनर लगाया गया था, उस पर ‘गरीब कल्याण, हमारा संकल्प’ लिखा था। यह बता रहा था कि सरकार के लिए गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं प्राथमिकता में बनी रहने वाली हैं। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2023 का वर्ष उनके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। इस साल नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने बताया कि इनकी जीत के लिए पुरजोर तैयारियां की जा रही हैं।

कार्यक्रम की रूपरेखा बयां कर रही थी काम

बतादें, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड से लेकर गुजरात तक के विधानसभा चुनावों के बाद हुए सर्वेक्षणों ने यह बात बताई है कि मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने उसके लिए जीत का दरवाजा खोला है। इससे प्रभावित दिखी भाजपा इसे अभी भी लगातार आगे बढ़ाती रहने वाली है। हालांकि, इसके लिए उसे कमजोर आर्थिक व्यवस्था में कल्याणकारी योजनाओं के लिए भारी खर्च को जुटाने की चुनौती से जूझना पड़ेगा। कन्वेंशन सेंटर के दोनों ओर मोदी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। इसमें एक ओर अयोध्या, काशी, सरदार पटेल की एकता मूर्ति और प्रगति मैदान पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाओं की छवि बनी है, तो दूसरी ओर एकता रक्षा क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा की गई पहल राफेल विमानों की खरीद, मेट्रो, वंदे भारत ट्रेन और आयुध निर्माण में तेजी से आगे बढ़ रहे देश की छवि पेश की गई है।

गरीबों को देंगे तवज्जो

पीएम के रोड शो के दोनों ओर भी सरकार के द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओं की बड़ी-बड़ी तस्वीरें अंकित हैं। इन छवियों का विश्लेषण करने पर भाजपा का 2023-24 का रोड मैप समझ में आ जाता है। उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता गरीबों का कल्याण और विकास रहने वाला है। बैठक के बाद प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक में बताया कि देश में 1.30 लाख कमजोर बूथों की पहचान की गई है। इनमें से 70 हजार बूथों को मजबूत करने का काम किया जा चुका है और बाकी पर काम चल रहा है। हम इन पर मजबूत होकर सभी राज्यों और इसके बाद लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेंगे।

पारित होंगे चार प्रस्ताव

इस बैठक में चार प्रस्ताव पास किए जा सकते हैं। इनमें राजनीतिक प्रस्ताव में भाजपा को एतिहासिक जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया जा सकता है। इसके अलावा आर्थिक प्रस्ताव में दुनिया में आसन्न आर्थिक संकट के बीच गरीब कल्याण जारी रहने और विकास को बनाए रखने की नीतियों को प्राथमिकता दी जा सकती है। पार्टी जी-20 की बैठक के जरिए देश की छवि महत्त्वपूर्ण बनाने और इसमें हर देशवासी की भूमिका सुनिश्चित करने की कोशिश की जा सकती है।

हिंदुत्व और सामाजिक न्याय का कॉकटेल

भाजपा ने हिंदुत्व के अपने कोर एजेंडे के साथ-साथ समाजवादी दलों के सामाजिक न्याय के एजेंडे को साथ शामिल कर लिया है। उसने अपनी अगड़ी जातियों की छवि को तोड़ने के लिए केंद्र राज्य सरकारों के मंत्रिमंडल और सरकारी योजनाओं में सभी जातियों-वर्गों को साथ लेने की पहल की है। आदिवासी समुदाय की द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने से लेकर अन्य वर्गों को साथ लेने का संदेश देने की कोशिश की गई है। चूंकि, भाजपा की यह रणनीति लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनावों में उसे अजेय बनाती दिख रही है, पार्टी इस रणनीति पर आगे बढ़ सकती है और यह समीकरण उसके प्रस्तावों में साफ दिखाई पड़ सकता है।

ये दिग्गज हुए शामिल

बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्रियों में योगी आदित्यनाथ, हेमंत बिस्वा सरमा, मनोहरलाल खट्टर, भूपेंद्र पटेल और शिवराज सिंह चौहान सहित 350 नेताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *