अहमदाबाद अधिवेशन को सफल बनाने पर की चर्चा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को आराजीबाग स्थित शिक्षक सदन के सभागार में हुई। संघ ने स्नातक एमएलसी चुनाव में प्रत्याशी देवेन्द्र प्रताप सिंह को समर्थन देने का निर्णय लिया। साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों की पत्रावली, अवशेष बकाया वेतन, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अहमदाबाद (गुजरात) में 11 मई से होने वाले तीन दिवसीय अधिवेशन को सफल बनाने पर मंत्रणा किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह व संचालन जिला मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने किया।
जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि एमएलसी स्नातक, निर्वाचन के उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप सिंह ने हमेशा पुरानी पेंशन बहाली एवं शिक्षकों की समस्याओं को सदन में पुरजोर से उठाते रहे हैं। शिक्षकों के हित के मद्दनेजर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व ने भी देवेन्द्र प्रताप सिंह के उम्मीदवारी का समर्थन किया गया। जिला मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि संघ के सभी शिक्षक उक्त चुनाव में अपने मतों का प्रयोग जरूर करें ताकि संघ के प्रांतीय नेतृत्व के समर्थन के उम्मीदवार को सदन में भेजकर शिक्षक समस्याओं का निराकरण कराया जा सके। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, साधोराम यादव, मंजू लता, जयशंकर, अवधराज सिंह, राकेश सिंह, अजय कुमार सिंह, वकील गौर्य, प्रमोद लाल श्रीवास्तव शिवप्रकाश चौबे सन्तोष राय, कामेश्वर सिंह, शोभनाथ गुप्ता, रामनिवास यादव, रामशीष राय, कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *