आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आरसीटी द्वारा तीन दिवसीय सीआरइ कार्यक्रम का आयोजन पूर्वांचल शिक्षा समिति मनचोभा ककरहटा में आयोजित किया गया। साक्षरता कौशल के उद्भव को सुगम बनाने के लिए किया गया। कार्यक्रम का निर्देशन प्रबंधक राम बिहारी यादव, असिस्टेंट डायरेक्टर अनिल कुमार यादव एवं अरविन्द यादव द्वारा सफलता पूर्वक कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रामसिंह यादव भूतपूर्व सैनिक एवं विशिष्ट अतिथि कौशल कुमार राय कम्पोजिट विद्यालय गयासपुर के वरिष्ठ शिक्षक तथा त्रिवेणी यादव, बृजेश कुमार उपाध्याय, सूर्य प्रताप सिंह, दिनेश यादव, हीरा लाल वर्मा, राम विनय, जौहर शिव यादव के साथ प्रशिक्षुओं ने अपने अनुभवों एवं विचारों को साझा किया। वक्ताओं ने दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास एवं उनको मुख्य धारा में जोड़ने के लिए किस प्रकार साक्षरता कौशल द्वारा उनके जीवन में बदलाव लाया जाय, उस पर विस्तृत चर्चा की।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार