आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्री दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंडेश्वर परिसर के छोटे हाल में एक वृहद रोजगार परक परिचर्चा हुई। यह परिचर्चा श्री दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंडेश्वरएवं ई माटीकस एजेंसी के संयुक्त तथावधान में किया गया। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार ने किया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मुकुल दत्त पांडे ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम महाविद्यालय में यदि होते हैं तो छात्र-छात्राओं को तकनीकी जानकारी प्राप्त होती है। आगे चलकर महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं वर्तमान आधुनिक दुनिया से जुड़कर समाज को, राष्ट्र को एक बेहतर दिशा देंगे। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर रामानंद एवं प्रोफेसर शैलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि एजेंसी के साथ-साथ महाविद्यालय के प्राचार्य निश्चित रूप से साधुवाद के पात्र हैं क्योंकि आज की दुनिया में नई शिक्षा नीति 2020 के साथ-साथ तकनीकी का बड़ा महत्व है। प्रोफेसर बृजेश कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन महाविद्यालय में सतत कराए जाएंगे जिससे ऊर्जावान छात्र-छात्राएं इससे लाभान्वित हो सके और कौशल विकास योजना के तहत वह अपने स्वयं सक्षम नागरिक बन सकेंगे। डॉ. मुकुल दत्त पांडे को धन्यवाद दिया गया तथा एजेंसी के वरिष्ठ प्रबंधक सत्य प्रकाश के प्रति आभार व्यक्त किया गया। संचालन डॉ. प्रवेश कुमार सिंह ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार