आसमान से गिरी आशा की बूंदों से भी मिली निराशा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रकृति का खेल भी निराला और उसके आगे हर कोई हर बार हारा। कुछ ऐसा ही लोगों ने महसूस किया रविवार को। सुबह हवा के साथ जब आसमान से बारिश की बूंदें गिरने लगीं, किसान से लेकर हर इंसान का चेहरा चमकता हुआ नजर आया, लेकिन क्षण भर बाद ही मुरझा गया। कारण कि बूंदें इतनी भी कि सड़क भी भींग सके। अलबत्ता उमस इतनी बढ़ गई कि बेचौनी महसूस होने लगी। हां, आसमान में उमड़-घुमड़ कर आते बादल ने तपन से राहत जरूर दी, लेकिन उमस के कारण सिर का भारीपन तनिक भी कम नहीं हुआ।
जिले में पिछले दस दिनों स पड़ रही भीषण गर्मी व उमस से जनजीवन बेहाल है। लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कड़ीं धूप लोगों की मुश्किल बढ़ाए है। इधर रविवार की सुबह आसमान में बादल मंडराने के साथ ही तेज हवा चली व बूंदाबांदी हुई। इससे वातावरण में नमी हुई और लोगों को कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिली। तापमान में गिरावट महसूस की गई, लेकिन उमस ने लोगों को बेचौन कर दिया। अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। कई दिनों से अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने व हवा में ज्यादा नमी रहने के कारण लोगों को भीषण गर्मी व उमस से निजात नहीं मिल पा रही है। उमस से पशु- पक्षी परेशान दिखे। खासकर, खुले में घूम रहे बेसहारा पशु पानी व छांव की तलाश में भटकते रहे। छुट्टी का दिन होने के कारण लोग परिवारों के साथ घरों के अंदर ही समय गुजारा।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *