मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दिव्यांग ने जिला स्तरीय शूटिंग क्लब शूटिंग रेंज वाराणसी में गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर (ऊटनी) निवासी दिव्यांग चंद्रिका कुमार पुत्र स्व.श्यामधारी राम मुश्किलों का सामना करते हुए बनारस शौर्य शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग के उपरांत जिला स्तरीय शूटिंग क्लब रेंज वाराणसी, सांसद खेल कूद आयोजित प्रतियोगिता दो नवंबर से सात नवंबर तक प्रतिभाग में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर डॉ. भीम राव स्टेडियम में गोल्ड प्राप्त किया। प्रतिभागी दोनों पैर से दिब्यांग होते हुए भी जनपद का नाम रोशन कर युवाओं का हौसला बुलंद करने का काम किया हैं। चंद्रिका ने इसका श्रेय सौरभ, मनीष व सिद्धार्थ एवं सभी मित्रगणों को दिया है। उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी