आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अंतर्राष्ट्रीय विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जूनियर हाई स्कूल जाफरपुर पल्हनी के प्रांगण में दिव्यांग बच्चों का शैक्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी विकास खंड के लगभग 200 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि अमरनाथ राय प्राचार्य डायट ने कहा कि ऐसे बच्चों की आवश्यकता को समझकर उन्हें जन समुदाय यदि सहयोग करते हैं तो बच्चे अपने आप कामयाबियों को पाने में सक्षम हो जाएंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाएं जमीनी स्तर पर बच्चों को प्राप्त हो जिससे शिक्षा एवं समाज की मुख्य धारा में दिव्यांग बच्चे जुड़ सकें। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रथम स्थान पाने वाले को बैग, द्वितीय को पानी बोतल, तृतीय को टिफिन सहित समस्त दिव्यांग बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में कापी, पेंसिल रबर दिया गया। संचालन संतोष कुमार जिला समन्वाहक समेकित शिक्षा द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर समस्त स्पेशल एजुकेटर अभिभावक आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार