लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव के मेहनाजपुर रोड पर नाली निर्माण के बावजूद लोगों द्वारा नाली पाट दिये जाने के फलस्वरूप लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। हालांकि इस नाली का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने इस मकसद से कराया है ताकि सड़क पर पानी न भरे और सड़क की लाइफ भी बढ़े। लेकिन मजबूरी में लोगों के घर का पानी उसी नाली में बह रहा था और सभी लोगों का काम आसानी से चल रहा था। सड़क को कोई नुकसान नहीं हो रहा था और लोगंों के घरों का पानी भी आसानी से निकल जा रहा था। इस बीच पिछले कुछ महीनों से कुछ लोगों द्वारा उक्त नाली को मिट्टी से पाट दिये जाने से लोगों के घरों का गंदा पानी अब सड़क पर बह रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ रहा है, मच्छरों की संख्या भी काफी बढ़ गयी है।
अभी सड़क का पुनर्निर्माण हुए कुछ ही महीने हुए हैं और जगह-जगह से सड़क टूटना शुरू हो गई है। लेकिन विभाग के लोगों को ऐसा लगता है जैसे कोई जानकारी ही नहीं है। विभाग के जिम्मेदार लोग पाटी गई नाली को खुलवाने और सड़क पर बहने वाले पानी को रोकने की जहमत तक नहीं उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों बच्चू लाल विश्वकर्मा, शमशाद अहमद, शाह आलम, नसीम अहमद तथा प्रदीप कुमार आदि ने मांग की है कि पाट दी गई नाली को विभाग के लोगों द्वारा अविलंब खुलवाया जाय ताकि इससे जहां सड़क को टूटने से बचाया जा सके, वहीं लोगों को मच्छरों से भी निजात मिल सके।
पहले लोग अपने घर के गंदे पानी की निकासी के लिए कई जगह पर आवेदन किए लेकिन उनके घर के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी बीच पिछले साल पीडब्ल्यूडी की ओर से नाली का निर्माण कराया गया, ताकि सड़क पर पानी न भर सके। लेकिन लोग इसका उपयोग घर के पानी की निकासी के लिए करने लगे, इसलिए अब इसके पाट दिए जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने अपील की है कि विभाग के लोग इसे अविलंब खुलवा दें ताकि लोगों को सुविधा हो सके और सड़क की आयु बढ़ सके।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद